जेठ का त्वार – हाटू मेले का हुआ आगाज़

हाटू माता मंदिर में प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास के प्रत्येक रविवार को मेला मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष हाटू में लगने वाले इस मेले में समस्त क्षेत्र की जनता भारी मात्रा में महामाई दुर्गा के दर्शन के लिए जाती है.

पिछले कल 19 मई से शुरू हुए इस मेले में इस वर्ष चार रविवार में मेला होगा. जिसमें से एक रविवार को मेला हो चुका है और अगले तीन रविवार 26 मई, 2 जून, और 9 जून को हाटू में मेला लगेगा.

वैसे तो पूरे जेठ के महीने में ही हाटू में रौनक रहती है श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन विशेष रविवार को भीड़ अधिक रहती है और लोगों में उत्साह अधिक होता है. यदि आप भी माता के दर्शन करना चाहते हैं तो रविवार का दिन चुन सकते हैं अथवा जेठ महीने में किसी भी दिन जाकर माता का आशीर्वाद ले सकते हैं.

क्योंकि मंदिर तक पहुंचाने के लिए रास्ता संकरा है तो अक्सर मेले के दौरान एक तरफ ट्रैफिक जारी होता है, ऐसे में यदि आप अपना वाहन लेकर जाना चाहते हैं तो ट्रैफिक नियम की जांच कर लें.

Leave a Comment